Hindi Songs

Hindi Songs's Lyrics

Woh Subah Kabhi To Aayegi / वो सुबह कभी तो आयेगी, वो सुबह कभी तो आयेगी

वो सुबह कभी तो आयेगी, वो सुबह कभी तो आएगी
इन काली सदियों के सर से, जब रात का आँचल ढलकेगा
जब दुःख के बादल पिघलेंगे, जब सुख का सागर छलकेगा
जब अंबर झूम के नाचेगा, जब धरती नग्में गाएगी
वो सुबह कभी तो आएगी

जिस सुबह की ख़ातिर जुग जुग से, हम सब मर मर कर जीते हैं
जिस सुबह के अमृत की धुन में हम जहर के प्याले पीते हैं
इन भूखी प्यासी रूहों पर एक दिन तो करम फरमाएगी 
वो सुबह कभी तो आएगी

माना के अभी तेरे मेरे अरमानों की क़ीमत कुछ भी नहीं
मिट्टी का भी है कुछ मोल मगर, इन्सानों की क़ीमत कुछ भी नहीं
इन्सानों की इज़्ज़त जब झूठे सिक्कों में ना तोली जाएगी
वो सुबह कभी तो आएगी
#RajKapoor #MalaSinha

Woh Subah Kabhi To Aayegi Lyrics

Wo subah kabhi to ayegi, wo subah kabhi to aegi
In kaali sadiyon ke sar se, jab raat ka anchal dhalakega
Jab duhkh ke baadal pighalenge, jab sukh ka saagar chhalakega
Jab anbar jhum ke naachega, jab dharati nagmen gaaegi
Wo subah kabhi to aegi

Jis subah ki khaatir jug jug se, ham sab mar mar kar jite hain
Jis subah ke amrit ki dhun men ham jahar ke pyaale pite hain
In bhukhi pyaasi ruhon par ek din to karam faramaaegi 
Wo subah kabhi to aegi

Maana ke abhi tere mere aramaanon ki qimat kuchh bhi nahin
Mitti ka bhi hai kuchh mol magar, insaanon ki qimat kuchh bhi nahin
Insaanon ki ijjt jab jhuthhe sikkon men na toli jaaegi
Wo subah kabhi to aegi

 
Unkown Person liked this
Madhavi Ganpule
Madhavi Ganpule
January 14 2014 Permalink
Here are lyrics of the other version of this song sung by only Mukesh
वह सुबह कभी तो आएगी
दौलत के जब औरत की इस्मत को न बेचा जाएगा
चाहत को ना कुचला जाएगा, ग़ैरत को न बेचा जाएगा
अपनी काली करतूतों पर जब यह दुनिया शर्माएगी

वह सुबह कभी तो आएगी
बीतेंगे कभी तो दिन आख़िर, यह भूख के और बेकारी के
टूटेंगे कभी तो बुत आख़िर, दौलत की इजारादारी के
जब एक अनोखी दुनिया की बुनियाद उठाई जाएगी

AND below are Additional stanzas which are in the original lyrics
वह सुबह कभी तो आएगी
मजबूर बुढापा जब सूनी राहों की धूल ना फांकेगा
मासूम लडकपन जब गंदी गलियों में भीख ना मांगेगा
ह्क़ मांगनेवालों को जिस दिन सूली ना दिखाई जाएगी

वह सुबह कभी तो आएगी
फ़ाकों की चिताओं पर जिस दिन इंन्सा न जलाए जाएंगे
सीनों के दहकते दोज़ख़ में अरमां ना जलाए जाएंगे
यह नरक से भी गंदी दुनिया, जब स्वर्ग बनाई जाएगी

वह सुबह हमीं से आएगी
जब धरती करवट बदलेगी , जब क़ैद से क़ैदी छूटेंगे
जब पाप-घरोंदे फूटेंगे, जब ज़ुल्म के बंधन टूटेंगे
उस सुबह को हम ही लाएंगे, वह सुबह हमी से आएगी

वह सुबह हमीं से आएगी
मनहूस समाजी ढाचों में जब जुर्म न पाले जाएंगे
जब हाथ न काटे जाएंगे जब सर न उछाले जाएंगे
जेलों के बिना जब दुनिया की सरकार चलाई जाएगी

वह सुबह हमीं से आएगी
संसार के सारे मेह्नतकश, खेतों से मिलों से निकलेंगे
बेघर, बेदर, बेबस इन्सां, तारीक बिलों से निकलेंगे
दुनिया अम्न और ख़ुशहाली के फुलों से सजाई जाएगी
वह सुबह हमीं से आएगी
*******
Manjusha Sawant liked this

Additional Information

गीतकार : साहिर लुधियानवी, गायक : आशा - मुकेश, संगीतकार : खय्याम, चित्रपट : फिर सुबह होगी (१९५८) / Lyricist : Sahir Ludhianvi, Singer : Asha Bhosle - Mukesh, Music Director : Khayyam, Movie : Phir Subah Hogi (1958)

Hindi Songs Lyrics Submitted By

Administrator

Administrator

June 10 2012

geetmanjusha.com © 1999-2020 Manjusha Umesh | Privacy | Community Guidelines