तेरा मेरा साथ रहे
लता मंगेशकर, रविन्द्र जैन, रविन्द्र जैन, सौदागर (1973)
तेरा मुझ से हैं पहले का नाता कोई
किशोर कुमार, साहिर लुधियानवी, राहुलदेव बर्मन, आ गले लग जा (1973)
तेरा मुझसे हैं पहले का नाता कोई
साहिर लुधियानवी, राहुलदेव बर्मन, आ गले लग जा (1973)
तेरा साथ है तो, मुझे क्या कमी है
लता मंगेशकर, संतोष आनंद, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, प्यासा सावन (1981)
तेरे बिन सुने, नैन हमारे
लता - रफी, शैलेन्द्र, सचिनदेव बर्मन, मेरी सूरत तेरी आंखें (1963)
तेरे बीना जिया जाए ना
लता मंगेशकर, गुलजार, राहुलदेव बर्मन, घर (1978)
तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नही
लता - किशोर, गुलजार, राहुलदेव बर्मन, आंधी (1975)
तेरे चेहरे में वो जादू हैं, बिन डोर खिंचा जाता हूँ
किशोर कुमार, इंदिवर, कल्याणजी आनंदजी, धर्मात्मा (1975)
तेरे दर पे सनम चले आए
साधना सरगम, कातिल शफई, अनू मलिक, फिर तेरी कहानी याद आई (1993)
तेरे दर पे सनम चले आए
कुमार सानू, कातिल शफई, अनू मलिक, फिर तेरी कहानी याद आई (1993)
तेरे द्वार खडा एक जोगी
हेमंत कुमार, हेमंत कुमार, नागिन
तेरे हमसफर गीत हैं तेरे, गीत ही तो जीवन मीत हैं तेरे
मजरुह सुलतानपुरी, राहुलदेव बर्मन, धरम करम (1975)
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करु, कुछ कहते हुए भी डरता हूँ
लता - रफी, शकिल बदायुनी, नौशाद, लीडर (1964)
तेरे जैसा यार कहा, कहा ऐसा याराना
किशोर कुमार, इंदिवर, राजेश रोशन, याराना (1981)
तेरे खयालों में हम, तेरी ही बाहों में गुम
आशा भोसले, हसरत जयपुरी, रामलाल, गीत गाया पत्थरोने (1964)
तेरे लिए हम हैं जिए, होठों को सिए
जावेद अख्तर, मदन मोहन, वीर झारा (2004)