जिया जले जान जले, नैनों तले
लता मंगेशकर, गुलजार, ए. आर. रहमान, दिल से (1998)
जो बात तुझ में हैं तेरी तसवीर में नहीं
मोहम्मद रफी, साहिर लुधियानवी, रोशन, ताज महल (1963)
जो भी चाहू, वो मैं पाऊँ
अभिजीत, जावेद अख्तर, जतिन - ललित, येस बॉस (1997)
जो चला गया उसे भुल जा
मुकेश, मजरुह सुलतानपुरी, नौशाद, साथी (1968)
जो हमने दास्तां अपनी सुनायी, आप क्यों रोए
लता मंगेशकर, राजा मेहंदी अली खान, मदन मोहन, वह कौन थी (1964)
जो तुम को हो पसंद वही बात कहेंगे
मुकेश, इंदिवर, कल्याणजी आनंदजी, सफर (1970)
जो उनकी तमन्ना है, बरबाद हो जा
मोहम्मद रफी, राजेन्द्र कृष्ण, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, इंतकाम
जो वादा किया वो निभाना पडेगा
लता - रफी, साहिर लुधियानवी, रोशन, ताज महल (1963)
जोगी जब से तू आया मेरे द्वारे, मेरे रंग गए सांज सकारे
लता मंगेशकर, शैलेन्द्र, सचिनदेव बर्मन, बंदिनी (1963)
झूमती चली हवा, याद आ गया कोई
मुकेश,
जूही की कली मेरी लाडली
सुमन कल्याणपूर, शंकर जयकिशन, दिल एक मंदिर (1963)
जुल्म-ए-उल्फत पे हमे लोग सजा देते हैं
लता मंगेशकर, साहिर लुधियानवी, रोशन, ताज महल (1963)
जुस्तजू जिस की थी उस को तो ना पाया हम ने
आशा भोसले, शहरयार, खय्याम, उमराव जान (1989)
ज्योत से ज्योत जगाते चलो
मुकेश, भरत व्यास, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, संत ज्ञानेश्वर
ज्योती कलश छलके
लता मंगेशकर, पं. नरेन्द्र शर्मा, सुधीर फडके, भाभी की चुडीयाँ (1961)