आ जा रे, आ जा रे ओ मेरे दिलबर आ जा
लता - नितीन मुकेश, जां निसार अख्तर, खय्याम, नूरी (1979)
आ जा रे अब मेरा दिल पूकारा
लता - मुकेश, हसरत जयपुरी, शंकर जयकिशन, आह (1953)
आ जा रे परदेसी
लता मंगेशकर, शैलेन्द्र, सलील चौधरी, मधुमती (1958)
आ जा सनम, मधूर चाँदनी में हम
लता - मन्ना डे, हसरत जयपुरी, शंकर जयकिशन, चोरी चोरी (1956)
आंचल में सजा लेना कलियाँ
मोहम्मद रफी, मजरुह सुलतानपुरी, ओ. पी. नय्यर, फिर वही दिल लाया हूँ (1963)
आने से उस के आए बहार
मोहम्मद रफी, आनंद बक्षी, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, जीने की राह
आनेवाला पल जानेवाला है
किशोर कुमार, गुलजार, राहुलदेव बर्मन, गोलमाल (1979)
अखियों को रहने दे,अखियों के आसपास
लता मंगेशकर, आनंद बक्षी, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, बॉबी (1973)
आंखों में हम ने आप के सपने सजाए है
लता - किशोर, गुलजार, खय्याम, थोडीसी बेवफाई (1980)
आंखों से जो उतरी है दिल में
आशा भोसले, मजरुह सुलतानपुरी, ओ. पी. नय्यर, फिर वही दिल लाया हूँ (1963)
आँखों की गुस्ताखियाँ माफ हो
कविता कृष्णमुर्ती - कुमार सानू, मेहबूब, ईस्माइल दरबार, हम दिल दे चुके सनम (1999)
आंसू समझ के क्यों मुझे आंख से तूने गिरा दिया
तलत मेहमूद, राजेन्द्र कृष्ण, सलील चौधरी, छाया (1961)
आँसू भरी है ये जीवन की राहें
मुकेश, हसरत जयपुरी, दत्ताराम, परवरीश
आओ हुजुर तुम को, सितारों में ले चलू
आशा भोसले, नूर देवासी, ओ. पी. नय्यर, किस्मत
आओ मिल जाए हम सुगंध और सुमन की तरह
अनुराधा पौडवाल - सुरेश वाडकर, इंदिवर, जगजीत सिंग, प्रेम गीत (1981)
आप आए तो खयाल-ए-दिल-ए-नाशाद आया
महेंद्र कपूर, साहिर लुधियानवी, रवी, गुमराह (1963)