गा मेरे मन गा, गा मेरे मन गा
आशा भोसले, सचिनदेव बर्मन, लाजवंती (1958)
गैरों पे करम, अपनों पे सितम
लता मंगेशकर, साहिर लुधियानवी, रवी, आंखे (1968)
गजब का हैं दिन देखो जरा
अलका याज्ञिक - उदित नारायण, आनंद - मिलींद, कयामत से कयामत तक (1988)
गर तुम भूला ना दोगे, सपने ये सच ही होंगे
मोहम्मद रफी, हसरत जयपुरी, शंकर जयकिशन, यकीन (1969)
गाता रहे मेरा दिल, तू ही मेरी मंजिल
लता - किशोर, शैलेन्द्र, सचिनदेव बर्मन, गाईड (1965)
गीत गाता हूँ मैं, गुनगुनाता हूँ मैं
किशोर कुमार, शंकर जयकिशन, लाल पत्थर (1971)
घडी घडी मोरा दिल धडके, हाय धडके. क्यों धडके
लता मंगेशकर, शैलेन्द्र, सलील चौधरी, मधुमती (1958)
गम उठाने के लिए मैं तो जिए जाऊँगा
मोहम्मद रफी, हसरत जयपुरी, शंकर जयकिशन, मेरे हुजूर (1968)
घर आजा, घीर आई, बदरा सवरीयाँ
लता मंगेशकर, राहुलदेव बर्मन, छोटे नवाब (1961)
घर आया मेरा परदेसी
लता मंगेशकर, शैलेन्द्र, शंकर जयकिशन, आवारा (1951)
घर जाएगी, तर जाएगी, डोलियाँ चढ़ जाएगी
आशा भोसले, गुलजार, राहुलदेव बर्मन, खुशबू (1975)
घुंगरु की तरह, बजता ही रहा हूँ मै
किशोर कुमार, रविन्द्र जैन, रविन्द्र जैन, चोर मचाए शोर (1974)
गूम है किसी के प्यार में, दिल सुबह शाम
लता - किशोर, मजरुह सुलतानपुरी, राहुलदेव बर्मन, रामपूर का लक्ष्मण (1972)
गोरी तेरा गाँव बडा प्यारा, मैं तो गया मारा
येशुदास, रविन्द्र जैन, रविन्द्र जैन, चितचोर (1976)
गुजरा हुआ जमाना आता नहीं दोबारा
लता मंगेशकर,