दिल की आवाज भी सून, मेरे फसाने पे ना जा
मोहम्मद रफी, ओ. पी. नय्यर, हम साया (1968)
दिल की बात कही लब पे ना आ जाए
अमित कुमार, आनंद बक्षी, राहुलदेव बर्मन, तेरी कसम (1982)
दिल की गिरह खोल दो चूप ना बैठो
लता - मन्ना डे, शैलेन्द्र, शंकर जयकिशन, रात और दिन (1967)
दिल की कहानी रंग लाई हैं
आशा भोसले, शकिल बदायुनी, रवी, चौदहवी का चांद (1960)
दिल की नजर से, नजरों के दिल से
लता - मुकेश, शैलेन्द्र, शंकर जयकिशन, अनाडी (1959)
दिल की ये आरजू थी कोई दिलरुबा मिले
सलमा आगा - महेंद्र कपूर, हसन कमाल, रवी, निकाह (1982)
दिल को तुम से प्यार हुआ, पहली बार हुआ
रूपकुमार राठोड, रहना हैं तेरे दिल में (2001)
दिल क्या करे जब किसी से, किसी को प्यार हो जाए
किशोर कुमार, आनंद बक्षी, राजेश रोशन, ज्यूली (1975)
दिल लगाकर हम ये समझे, जिंदगी क्या चीज हैं
महेंद्र कपूर, शकिल बदायुनी, सी. रामचंद्र, जिंदगी और मौत
दिल लगाकर हम ये समझे जिंदगी क्या चीज है
आशा भोसले, शकिल बदायुनी, सी. रामचंद्र, जिंदगी और मौत
दिल लेना खेल है दिलदार का
राहूलदेव बर्मन, मजरुह सुलतानपुरी, राहुलदेव बर्मन, जमाने को दिखाना है (1982)
दिल में छुपाके प्यार का तुफान ले चले
मोहम्मद रफी, आन (1952)
दिल में किसी के प्यार का जलता हुआ दिया
लता मंगेशकर, साहिर लुधियानवी, रवी, एक महल हो सपनोंका (1975)
दिल ने कहा चूपके से, ये क्या हुआ चुपके से
कविता कृष्णमुर्ती, जावेद अख्तर, राहुलदेव बर्मन, १९४२ अ लव्ह स्टोरी (1995)
दिल पुकारे आ रे आ रे
लता - रफी, मजरुह सुलतानपुरी, सचिनदेव बर्मन, ज्वेल थिफ (1967)
दिल तडप तडप के कह रहा हैं आ भी जा
लता - मुकेश, शैलेन्द्र, सलील चौधरी, मधुमती (1958)